UAE का पहला हिन्दू मंदिर900 करोड़ रपयो मे बना इस मंदिर को बनाने मे कितनी इटे पत्थर लगे ?
अरब मे अलौकिक मंदिर के दर्शन
इसमे 18 लाख इटे , 25 हजार पत्थर लगे पीएम मोदी ने किया इस मंदिर
का उद्घाटन |इस मंदिर का कैम्पस 27 एकड़ का है और 108 फिट ऊंचा है |
मंदिर 402 खंबों पर टीका हुआ है | मंदिर की UAE की सबसे बड़ी 3D प्रिंटेड दीवार है ,जो की 45 मिटर लंबी है |
मंदिर 402 खंबों पर टीका हुआ है | याहा पर बने सात शिखर UAE के सात अमीरतों का प्रतिनिधित्व करता है | मंदिर मे 20 हजार टन बलुआ पत्थर लगा जो 700 कॉन्टेनरों मे जहाज से अबू दाबी पोहोचाया था |
नागर शैली मे बने मंदिर मे 300 हाय टेक सेंसर लगे है और साथ ही मे इसमे नैनो मार्बल लगे है जो की गर्मी मे ठंडे रहेंगे |