Contents
Ayodhya Ram Mandir
आज श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा का दिन है |ये क्षण देखने के लिए नजने कितने दशकों से सभी को इंतजार था | हमे और अप सभी को यह पता है की काई सालों के अथक परिश्रमों और कई बलिदानों के बाद अयोध्या की श्री राम लला की जन्मभूमि को फिरसे अपना अधिकार मिल गया | आज जो उत्साह सभी सनातनी भाइयों और बहनों मे है |वो आज तक कभी देखने मे नहीं आया |
इसी उत्साह के चलते हमारे रामदेव बाबा जी ने कुछ टिप्पणिया बाबर प्रेमियों और उनके वंशजों पर की है |
Ayodhya Ram Mandir में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज 22 जनवरी को होने वाली है. इस बीच अयोध्या में News18 India के मंच पर baba ramdev SUPER EXCLUSIVE में राम राज्य में बाबर प्रेमियों पर कही बड़ी बात
क्या कहा Baba Ramdev ने ?
कुछ समय पूर्व रामदेव बाबा,प्रदीप मिश्र जी ,और बालकृष्ण जी मंच पर बातचीत जारी थी , तब उनसे एक सवाल पूछा गया | बाबर प्रेमियों के लिए सनातन संस्कृति मे कोई जगा है ? तब प्रदीप मिश्रा जी ने कहा की सनातन मे सबके लिए जागा है | परंतु तभी रामदेव बाबा जी ने बाबर पर और उनके वंशजों पर तंज कसे टिप्पणी की |
उन्होंने बाबर के वंशज बहादुर शाह ज़फ़र जिन्हे भारत छोड़के जाना पड़ा उन्हे डफर कहकर संभोदीत किया | और उन्होंने यह भी कहा के जो हाल बाबर का हुआ वही हाल बहादुर शाह ज़फ़र हा भी हुआ |
और उन्होंने ये भी कहा की आज बाबर के वंशजों को पान का एक खोखा भी नसीब नहीं है इसे कहा | और हमारे श्री नरेंद्र मोदी जी की तारीफ करते हुए कहा की जो बाबर के वंशजों को पान का एक खोखा भी नसीब नहीं है ,और हमारे चाय बेचने वाले का बीटा प्रधानमंत्री है |
जो राम का नहीं वो किसी का नहीं |
Baba Ramdev जी ने अपने संवाद मे यह कहा की जो श्री राम का नहीं वह किसी का नहीं |और उसके साथ उन्होंने यह भी कहा जो अपने पिता जो नहीं मानता वो किसी का नहीं हो सकता |देश मे सभी के पूर्वज तो प्रभु श्री राम ही है |
सिर्फ मोदी जी को क्रेडिट क्यों ?
यह सवाल जब बाबा रामदेव से पूछा गया तब उन्होंने एकदम फुर्ती से उसका उत्तर दिया की यह कोर्ट कचेरी ,ये जगह तो पिछले काई वर्षों से थी | पर अब मंदिर मोदी जी के राज मे बन रहा है एसा उन्होंने अपने इंटरव्यू मे कहा | तो राजनैतिक श्रेय मोदी जी को जाता है | और बाकी श्रेय Rss और विश्व हिन्दू परिषद और साधु संतों को दिया |
आचार्य बालकृष्ण जी भी बोले |
जब बाबा रामदेव जी ने यह बात की तो आचार्य बालकृष्ण जी ने भी अपनी चुप्पी तोडी और कहा यदि मेरे राम टेंट से भव्य दिव्य मंदिर मे जा रहे है तो इससे बड़ी खुशी की बात उनके लिए और इस समाज के लिए नहीं हो सकती | एसा कहकर उन्होंने जय श्री राम का नारा लगते अपनी बात को खत्म किया |
क्या अगला नंबर मथुरा / काशी है ?
सवालों मे ये भी एक सवाल उठा की अभ अयोध्या के बाद अगला नंबर मथुरा का होगा या फिर काशी का ? क्या अगला नंबर लगेगा | ये सवाल आते ही प्रदीप मिश्रा जी और बाबा रामदेव जी बोले अगला नंबर तो लगना ही है |और समजो लग ही गया उसमे सोचने की कोई बात ही नहीं है |
और अपनी विपक्षी पार्टियों पर बाबा रामदेव जी ने कहा जो राम से विमुख हो जाएगा वो अपने सत्ता से भी विमुख हो जाएगा और उसे राजनैतिक मोक्ष मिल जाएगा |