CAT 2023 Exam
CAT 2023 Exam जो कल होने वाला है, उसमे सभी छात्रों को सख्त अनुपालन की मांग करता है| परीक्षा के दिन लिए निर्देशों के साथ. निर्धारित Dress code और आवश्यक नियमों से परिचित होना सुनिश्चित करें|यानि जो भी इन्स्ट्रक्शन है उसे पहले ही सुनिच्छित कर ले ताकि exam के वक्त आपको कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े । अनुमत वस्तुओं के साथ-साथ निषिद्ध वस्तुओं से भी सावधानीपूर्वक दूर रहें। समय से आधे से 1 घंटे पहले आप परीक्षा के स्थान पर पोहोच जाए |, निर्देशों का बारीकी से पालन करें, और आसान परीक्षण अनुभव के लिए ध्यानपूर्वक तैयारी करें।
हर साल 2 लाख से भी अधिक विद्यार्थी CAT की परीक्षा देते हैं। CAT 2023 परीक्षा, जो हमेशा भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ द्वारा आयोजित किया जाता है | इस साल की CAT 2023 Exam रविवार, 26 नवंबर, 2023 को आयोजित करने की जा रही है । यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा भारत के 150 शहरों में निर्दिष्ट परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों(विद्यार्थी) के लिए CAT 2023 Exam मे पोशाक का पालन करना और पुन: परीक्षण के दिन के लिए आवश्यक निर्देशों और नियमों का पालन करना महत्वपूर्ण है| ताकि कोई भी गलती उन्हें परीक्षा में शामिल न होने के लिए निष्क्रिय कर दे।
CAT 2023 Exam : Highlights
इग्ज़ैम के समय हमे क्या लेजाना जरूरी है ?
- CAT Admit Card :- विद्यार्थी अपना ऐड्मिट कार्ड लेजाना ना भूले |अगर अपने ऐड्मिट कार्ड नहीं लिया है तो कार्ड के लिए Official वेबसाईट पर जाके डाउनलोड कर लिजे |यह कार्ड आपके परीक्षा के लिए बोहोत महत्वपूर्ण है |
- Identity Proof :- विद्यार्थी को अपने ऐड्मिट कार्ड के साथ साथ पहचान पत्र भी साथ मे लेना अनिवार्य है | जैसे लो आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेन्स , पैन कार्ड , मतदान कार्ड ,या फिर कोई भी गवर्नमेंट डाक्युमेन्ट जिसपर आपकी तस्वीर आपका signature हो और गवर्नमेंट ने इशू किया हुआ हो और उनका स्टैम्प लगा हो |
- Medical Certificate :- अगर आप बीमार हो और आपको परीक्षा के समय अचानक मेडिकल की सुविधा की अवशकता पड़ सकती है तो आप अपना मेडिकल सर्टिफिकेट और ऊसके साथ एक affidavit भी लेके आईए गा|
- Other Imp Documents : – दूसरे महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स जो आपके पहचान पत्र मे मदतगार साबित हो सकते है जैसे Name Changing गैजिट डाक्यमेन्ट ,अगर आपके नेम या मिडल नेम या सरनेम मे कोई चेंज हो या फिर स्पेससिंग मिस्टैक हो तो उसके लिए गैजेट जरूर लेके आईए |
CAT 2023 Exam : Prohibited
परीक्षा मे कोनसी वस्तुए प्रतिबंधित है ?
एलेक्ट्रॉनिक्स इटम्स जैसे मोबाईल फोन, कलकुलेटर,ब्लू टूथ डिवाइस ,घड़ी और बकी वस्तु जैसे स्टेशनरी पाउच फ़ीमेल छात्राओ के लिए कोई भी जुलरी ब्रेसलेट ,लॉकेट ,या ईयर रिंग या रिंग जो की परीक्षा हॉल मे जाने से पहले अप उसे निकाल ले और सभी एलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुए बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर रखे |
अगर किसी भी विद्यार्थी ने पेस मेकर लगाया हो या उनकी बॉडी मे कोई मेटल इम्प्लैन्ट किया हो तो उसके proper documents अपने साथ रखे |
जूते, टोपी, जैकेट और बड़ी जेब और मेटल की अटैच्मन्ट वाले कपड़े : अटैचमेंट में कुछ वस्तुओं जैसे मोटे तलवों वाले जूते, जैकेट आदि प्रतिबंधित है |बड़ी जेब या धातु के अटैचमेंट वाले कपड़ों की अनुमति नहीं है | टोपी या हुडी वाले जैकिट से जुड़ी पोशाक भी प्रतिबंधित है। इसलिए विद्यार्थीओ को इसे पोशाख पहनना चाहिए जो की बेमतलब का ध्यान अपणी और ना खिचे| और सुरक्षा जांच मे भी विद्यार्थी को कोई परेशानी ना हो | इसी लिए कोई एसा काम ना करे जो आपको परीक्षा मे बैठने से रोके
परीक्षा के समय यदि कोई विद्यार्थी नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिया तो उसे तुरंत परीक्षा हॉल के बाहर कर दिया जाएगा इसीलिए सावधानी रखे |
| सभी छात्रों को नायसंवाद टीम की ओरसे परीक्षा के लिए शुभकामनाए |
| Best Of Luck For The Exam |
You May Also like
Click Right-hand Side Bell Icon for Upcoming News
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!